International women’s day gift ideas for mother daughter friend and wife.

International Women’s Day हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है. ये दिन दुनिया भर की महिलाओं के योगदान, संघर्ष और उपलब्धियों को सेलिब्रेट करने का मौका देता है. ये सिर्फ महिलाओं की उपलब्धियों का सम्मान करने का ही दिन नहीं बल्कि उनके प्रति प्यार, सम्मान और आभार जताने का भी बेहतरीन मौका है. इस खास दिन पर आप अपनी मां, बहन, पत्नी, बेटी या दोस्त को एक खूबसूरत तोहफा देकर उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं.

अक्सर लोग गिफ्ट खरीदते समय कंफ्यूज हो जाते हैं कि आखिर ऐसा क्या दिया जाए जो न सिर्फ यूजफुल हो, बल्कि महिला को खास भी महसूस कराए. इस महिला दिवस पर आप कोई भी आम गिफ्ट देने के बजाय कुछ ऐसा तोहफा दें, जो उनके दिल को छू जाए और उनकी लाइफ में पॉजिटिव इम्पैक्ट डाले. अगर आप भी सोच रहे हैं कि Women’s Day पर घर की महिलाओं को क्या गिफ्ट दें, तो हम आपके लिए कुछ बेहतरीन गिफ्ट आइडियाज लेकर आए हैं.

1. पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स

अगर आप कुछ खास और यूनिक देना चाहते हैं, तो पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स बेस्ट ऑप्शन हैं. आप उन्हें कस्टमाइज्ड फोटो फ्रेम नाम या फोटो वाली कॉफी मग, एंग्रेव्ड ज्वेलरी (नाम या मैसेज वाली)या फिर पर्सनलाइज्ड डायरी या नोटबुक देकर उन्हें स्पेशल फील करवा सकते हैं.

2. वेलनेस और सेल्फ-केयर गिफ्ट्स

महिलाओं की सेहत और आत्म-देखभाल बहुत जरूरी है, इसलिए आप उन्हें हेल्थ और वेलनेस से जुड़े गिफ्ट्स दे सकते है. इसके लिए आप उन्हें स्किनकेयर और ब्यूटी केयर किट दे सकते हैं. एसेंशियल ऑयल और अरोमा थेरेपी सेट दे. अगर वो फिटनेस फ्रीक हैं तो उन्हें योगा मैट और हेल्थ गाइड बुक, स्मार्ट वॉच भी दे सकते हैं. ये उनके काम आएंगे और खास भी फील कराएंगे.

3. ज्वेलरी और फैशन एक्सेसरीज

महिलाओं को ज्वेलरी और फैशन एक्सेसरीज बेहद पसंद होती हैं. इसलिए आप भी अपनी घर की महिलाओं को सिल्वर या गोल्ड-प्लेटेड ज्वेलरी दे सकते हैं. इसके अलावा स्टाइलिश हैंडबैग या क्लच और ट्रेंडी स्कार्फ और सनग्लासेस या उनकी पसंद का कोई आउटफिट भी दिला सकते हैं.

4. किताबें और मोटिवेशनल गिफ्ट्स

अगर आपकी कोई करीबी महिला किताबें पढ़ने की शौकीन हैं, तो उन्हें उनकी पसंदीदा किताब या मोटिवेशनल बुक्स गिफ्ट कर सकते हैं. उन्हें आप महिला प्रेरणा की कहानियों वाली किताबें, बिजनेस और लीडरशिप बुक्स, पर्सनल डेवलपमेंट और सेल्फ-हेल्प बुक्स भी तोहफे में दे सकते हैं.

5. DIY (खुद से बनाए गए गिफ्ट्स)

अगर आप अपने गिफ्ट में ज्यादा पर्सनल टच देना चाहते हैं, तो खुद से कोई गिफ्ट बना सकते हैं. जैसे हाथ से लिखा लेटर या स्क्रैपबुक.होममेड चॉकलेट या कुकीज या हैंडमेड ज्वेलरी या कैंडल. हैंडमेड गिफ्ट्स महिलाओं को बहुत पसंद आते हैं. साथ ही खुद से बनाई कोई चीज उसमें बहुत सारा प्यार और एफर्ट डालती है.

वुमेंस डे क्यों मनाया जाता है?

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Womens Day) हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है. ये दिन दुनियाभर में महिलाओं के अधिकारों, समानता और उनकी उपलब्धियों को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है. महिला दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को समान अधिकार दिलाना, लिंग भेदभाव को खत्म करना और समाज में उनके योगदान को सराहना है. बता दें कि, इसकी शुरुआत 1908 में अमेरिका से हुई, जब महिलाओं ने अपने काम करने की बेहतर परिस्थितियों और मतदान के अधिकार के लिए आंदोलन किया.

Leave a Comment